Ayodhya Kaise Jaye : कैसे पहुंच सकते हैं अयोध्या … प्लेन-ट्रेन-सड़क मार्ग

उत्तर प्रदेश का अयोध्या शहर वर्तमान के समय में देश और दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उससे भी ज्यादा चर्चा 22 जनवरी की तारीख की है, क्योंकि 22 जनवरी को ही भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन होना निश्चित कर दिया गया है और इसकी तैयारी बड़ी ही तेजी के साथ सरकार तो कर ही रही है, इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट और सामान्य लोग भी कर रहे हैं। लोग खुशी-खुशी बिना कोई पैसा लिए हुए अयोध्या पहुंच रहे हैं और वहां पर अपनी सेवा दे रहे हैं। अगर आप भी अयोध्या जाना चाहते हैं, तो आज हम आपको जानकारी देंगे कि, कैसे आप हवाई जहाज के माध्यम से, ट्रेन के माध्यम से और सड़क के माध्यम से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच सकते हैं।

ayodhya kaise jaye

1: फ्लाइट से ऐसे पहुंचे अयोध्या

फ्लाईट के माध्यम से यदि आप अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं, तो आप गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं और उसके बाद आप 118 किलोमीटर सफर रोड के माध्यम से करके अयोध्या पहुंच सकते हैं। रोड के माध्यम से आने के लिए बस भी मिल जाएगी और टैक्सी भी मिल जाएगी। आप चाहे तो प्रयागराज एयरपोर्ट, बनारस एयरपोर्ट पर भी उतर सकते हैं या फिर लखनऊ एयरपोर्ट पर भी उतर सकते हैं और रोड के द्वारा यहां पर पहुंच सकते हैं। लखनऊ से अयोध्या की दूरी 125 किलोमीटर की पड़ेगी।

2: ट्रेन से ऐसे पहुंच सकते हैं अयोध्या

देश भर के अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए ट्रेन भी पकड़ी जा सकती है। अयोध्या का अपना रेलवे स्टेशन है, जिसे अयोध्या जंक्शन कहा जाता है। आप डायरेक्ट अयोध्या जंक्शन आ सकते हैं। यहां से आप लोकल रिक्शा के माध्यम से 6 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद भगवान श्री राम जी के मंदिर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो फ़ैज़ाबाद जंक्शन पर भी उतर सकते हैं। बताना चाहते हैं कि, फैजाबाद जंक्शन से भगवान श्री राम जी के मंदिर की दूरी सिर्फ 10 किलोमीटर के आसपास में होती है।

सड़क के रास्ते अयोध्या

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बसें 24 घंटे अपनी सेवा देती है। आप बस के माध्यम से यूपी के अलग-अलग शहरों से सरलता से अयोध्या पहुंच सकते हैं। आपको आसानी से वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और दिल्ली से बस मिल जाती है, जो डायरेक्ट लाकर के आपको अयोध्या शहर में उतारती हैं। इसके अलावा आसपास के शहर जैसे की सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, गोंडा से भी आपको बस मिल जाती है।

इन शहरों से अयोध्या की दूरी – Allahabad Se Ayodhya – Lucknow Se Ayodhya

● लखनऊ से 130 किलोमीटर (Lucknow Se Ayodhya Diustance)
● वाराणसी से 200 किलोमीटर (Varanasi Se Ayodhya Diustance)
● इलाहाबाद से 160 किलोमीटर
● गोरखपुर से 140 किलोमीटर (Gorakhpur Se Ayodhya Diustance)
● दिल्ली से 636 किलोमीटर (Delhi Se Ayodhya Diustance)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *