Ram Mandir Related Questions in Hindi : राम मंदिर कि भव्यता से जुड़े बड़े सवाल

Ram Mandir Inauguration: साल 2024 हिंदू समुदाय के लिए खास तो है ही, इसके अलावा हर उस व्यक्ति के लिए खास है, जिनकी आस्था भगवान श्री राम जी में है, क्योंकि लंबे समय के संघर्षों के बाद आखिरकार 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है अर्थात इसी दिन राम भगवान की मूर्ति को अद्भुत मंदिर में पूर्ण परंपरागत विधि के साथ स्थापित किया जाएगा। धर्मगुरुओं की सुने तो मंदिर में यदि भगवान की मूर्ति की स्थापना बिना प्राण प्रतिष्ठा के की जाती है तो उसका पूजन अधूरा माना जाता है।

इसलिए राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा सभी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। सरकार ने इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को एक त्यौहार की तरह मनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। देश भर में मंदिर को लेकर के लोगों के बीच काफी ज्यादा उत्साह है। ऐसे में अधिकतर लोग यह जानना चाहते हैं कि, आखिर मंदिर में आरती कौन से समय पर होगी, मंदिर का दरवाजा कैसा होगा इत्यादि। चलिए इन सभी सवालों का जवाब हासिल करते हैं।

1: मंदिर में आरती कितने बजे होगी?

मंदिर में तीन बार आरती होगी। सुबह 6:30  6:30 पहली आरती होगी। दोपहर 12:00 बजे दूसरी आरती होगी और शाम को 7:30 बजे तीसरी बार राम भगवान की आरती होगी।

2: राम लला की मूर्ति कौन से कारीगर ने बनाई है?

भगवान श्री राम जी की मूर्ति का निर्माण अरुण योगीराज के द्वारा किया गया है, जो कि कर्नाटक में रहते हैं। उन्होंने मूर्ति का निर्माण 5 साल के बाल स्वरूप में किया है।

3: श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी?

84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा का समय 22 जनवरी को दोपहर को 12:29 और 8 सेकंड से शुरू होगा और 12:30 और 32 सेकंड पर खत्म हो जाएगा

4: आखिरकार मंदिर की चौड़ाई कितनी है?

राम जी के इस मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम की ओर 380 फिट है, वही चौड़ाई 250 फिट है और ऊंचाई 161 फिट है। मंदिर टोटल तीन मंजिला में बना हुआ है, जिसकी हर मंजिल में 20 फीट ऊंचे खंबे हैं। टोटल 392 खंबे मंदिर में है और टोटल 44 दरवाजे हैं।

5: इस मंदिर का प्रवेश द्वार कैसा है?

पूर्व दिशा की तरफ मंदिर का प्रवेश द्वार रखा गया है, जहां पर आप 32 सीढ़ियां चढ़ने के बाद प्रवेश करेंगे।

6: राम जी की मूर्ति का सूर्य तिलक कब होगा?

रामनवमी के मौके पर दोपहर को 12:00 बजे भगवान श्री राम के माथे पर जब सूरज की किरण पड़ेगी, तब इनका सूर्य तिलक होगा।

7: भगवान श्री राम जी की पुरानी मूर्ति का क्या किया जाएगा?

फिलहाल में जो मूर्ति छोटे मंदिर में स्थापित है, उसे भी नई मूर्ति के साथ गर्भग्रह में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा।

8: राम जी के अलावा मंदिर परिसर में अन्य कौन सी मूर्तियां होगी?

भगवान श्री राम के वाला मंदिर के परिसर में माता भगवती, गणेश भगवान, भगवान भोलेनाथ और सूर्य देव की मूर्तियां भी होगी। इसके अलावा माता अन्नपूर्णा का मंदिर भी होगा और हनुमान जी का मंदिर भी होगा।

9: श्री राम मंदिर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए क्या व्यवस्था है?

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रैंप के साथ ही साथ लिफ्ट की सुविधा भी दी जा रही है।

10: क्या राम मंदिर के आसपास शौचालय है?

जी हां! यहां पर शौचालय, वाश बेसिन, स्नान क्षेत्र और खुले हुए नल इत्यादि मौजूद है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *