Ayodhya Ram Mandir Online Booking : अयोध्या राम मंदिर में आरती के लिए घर बैठे कैसे करें बुकिंग ?

जय श्री राम दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि भगवान श्री राम लला का अभिषेक समारोह नए वर्ष के 22 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है । श्री राम मंदिर के अधिकारियों ने बताया है कि यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी 2024 तक सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा । राम मंदिर के उद्घाटन से पहले, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में आरती करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ‘आरती’ पास के लिए बुकिंग खोल दी गई है। यहाँ पूरे दिन तीन प्रकार की आरती की जाती है । आप किसी भी आरती के लिए अपनी बुकिंग करवा सकते हैं.

ayodhya ram mandir online booking


आरती का समय क्या है : Ayodhya Ram Mandir Arti Time

तीनो प्रकार कि आरती के लिए समय निर्धारित किया गया है. जिसका उल्लेख यहाँ दिया जा रहा है.

आरतीआरती का समय
शृंगार आरतीसुबह 6:30 बजे
भोग आरतीदोपहर 12 बजे
संध्या आरतीशाम 7:30 बजे

आपको यहाँ यह ध्यान रखना होगा कि आरती में वाही लोग उपस्थिति हो सकते हैं जिनके पास यह पास होगा सुरक्षा कि दृष्टि से अभी प्रत्येक आरती में केवल तीस व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति है।

कौनसे कागजों की होगी जरूरत ?

अगर आप आरती के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो पास बनवाने के लिए आईडी कार्ड या पहचान का प्रूफ दिखाना जरूरी है। इसके लिए इन चार आईडी में से कोई भी एक आईडी को दिखाकर पास बनवा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड

आरती में शामिल होने के लिए और पास रिसीव करने के लिए आपको इन कागजों को दिखाना होगा । और जो भी आईडी प्रूफ आरती पास बुकिंग के समय दिखाई गई हो उसे आप अपने पास रखें।

‘आरती पास’ के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें : Ram Mandir Ayodhya Online Booking

अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आप अयोध्या में श्री राम मंदिर में आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पास कैसे बना सकते हैं और वह भी अपने घर बैठे ; तो चलिए देखते हैं .

  • सबसे पहले आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कि अधिकारीक वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको Reserve Your Passes का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे.
  • अब आपको एक नए पेज पर कुछ निर्देश दिखाई देंगे और उसके नीचे आपको आरती कि तारिख, आरती के प्रकार श्रद्धालुओ कि संख्या चुनना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा .
  • अब इसके बाद अगले पेज पर आवश्यक विवरण जैसे भक्त का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा.
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन बुकिंग का चरण पूरा हो गया है .

-अब जब आप मंदिर में अपनी यात्रा पर जाते हैं तो आपको काउंटर से अपना पहचान पत्र दिखाकर पास प्राप्त करना होगा और ‘आरती’ के लिए आगे जाना होगा ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *